किस्मत की ये लकीरें.....!
ऐ दोस्त
वो बेरुखी की चादर ओढ़े बैठें रहे, हम इश्क़ में बाहें खोले बैठें रहे।।
.......ऐ दोस्त .......
तेरा नशां ... !
काफ़ी अरसे बाद बात हुई उनसे, मुलाकात तो नहीं, पर उनके जज़्बात बयां हुए हमसे।
वो इश्क़ में है उनको ख़बर भी है मोह्हबत के नशें से बेख़बर भी है।।
उनको मोह्हबत में अपनी तड़प का अंदाज़ा है, मोह्हबत में उनको मेरा ,मेरा उनका तकाजा है।
वो इश्क़ करना चाहते है बड़े अदब के साथ, हम उनसे इश्क़ निभाना जानते है मोह्हबत के साथ।।
ख़ुदग़र्ज इश्क़...!
हम इश्क़ में थे वो ख़ुदग़र्ज समझ बैठें,
हम इश्क़ में थे वो ख़ुदग़र्ज समझ बैठें,
हम दर्द में थे वो बेदर्द समझ बैठें,
उसने कहा वक़्त के साथ सारे ज़ख़्म ठीक हो जाते है,
हमने भी उनसे कह दिया तुम कहते हो तो मान लेते है....
".....मेरी जान....."
मग़र मोह्हबत में लगे हर ज़ख़्म वक़्त के साथ ठीक तो नहीं पर नासूर ज़रूर हो जाते है।