Wednesday, 20 March 2024



वहम.....!





 वो मेरा वहम ही था शायद , जो वहम ही रह गया , 

मैंने अपनी औकात देखीं नहीं और आपसे इश्क़ हो गया, 

ऐ मेरी जान......!

मैं आपके इश्क़ के भ्रम में रहा और अपनी औकात भूल गया..





Tuesday, 12 March 2024

 किस्मत-ऐ-दास्तां......! 






कभी मिले जो मौत से किसी राह में, तो सुनाएंगे अपनी किस्मत-ऐ-दास्तां उसे,

 दर्द होगा शायद उसे, पर हस्ता जाऊंगा मैं, 

क़िस्मत मान कर अपनी, बस चलता चला जाऊंगा उसके साथ में मैं। 










Thursday, 7 March 2024

    

       

अज़ब इश्क़ है तेरा ........ ! 





जब दूर थे, तब पास आने की क़ोशिश कर रहे थे, 

जब पास थे, तो दूर जाने की क़ोशिश करते रहे। 

अज़ब इश्क़ है तेरा, ...............ऐ मेरी जान........ ! 

लोग इश्क़ करते है रिश्तें बनाने के लिए, 

आपने इश्क़ कर लिया फासलें बनाने के लिए।। 






Wednesday, 6 March 2024



        बेज़ुबाँ इश्क़..... ! 




जब भी तड़पे बताया मैंने ,जब भी रोये अपना दर्द जताया मैंने।

ऐ मेरी जान......!

 अब आपको न तड़प बतायेगे न , और न दर्द जताएंगे ।

बस यूँ ही चुपचाप आपकी जिंदगी से निकलते चले जायेंगे।।







Saturday, 2 March 2024


नादान इश्क़ ...!





हम नादान थे, नादान ही रह गए, वो अंज़ान से, होशियार हो गए. 

हम उनके मोह में बदनाम हो गए , वो ये जान कर और अंज़ान हो गए.