Wednesday, 27 April 2022

जज़्बात दिल से ..!


 
ये बातों की जंग मेरी आपसे नहीं है मेरी क़िस्मत से है,
जो मेरे साथ होकर भी मेरी कभी होती नहीं है |


आपसे इश्क़ किया है कोई गलती नहीं,
मेरा आपसे मोहब्बत करना कोई मज़बूरी नहीं | 


मोहब्बत में दर्द भी दोगे तो हम सह लेंगे, 
आप लाख कोशिशे कर लो मुझसे दूर होने की हम  फिर भी मोहब्बत करते रहेंगे | 


इतनी जगह दो अपने दिल में की थोड़ा सुकून मेरे दिल को भी आ जाये,
आपके आस पास माहौल ऐसा बने की आपको मेरी याद आ जाये | 

No comments:

Post a Comment