मेरे बताये तरीके मुझे पे ही आज़माते है
वो सोंचते है वो जो कर रहे हम नहीं जान पाते है
हमने तो तरीक़े आपकी सहूलियत की लिए बताये थे
हमे नहीं पता था कि आख़िर में वो आप हम पर ही आज़माएंगे |
मैं देख रहा हूँ उनको उन्ही की नज़रो में गिरते हुए
मैं कोशिश भी कर रहा हूँ उनको सँभालने के लिए
पर ये आपका नकारने का हुनर ग़ज़ब का है
ऐ मेरी जान..!!
जो आपको सब पता होते हुए भी नज़र अंदाज़ बना रहा है |
आप चाहते हो की मैं आपसे मोहब्बत करना छोड़ दूँ जिससे आपको आसानी हो जाये मुझे छोड़ने में
अग़र मैं ये कर भी दूँ तो क्या जता पाओगे मेरी मोहब्बत और क्या बता पाओगे किसी को किसी को मेरी मोहब्बत
कि मेरा एक भी दीवाना था जो बिन मतलब के बेशुमार मोहब्बत करता था जो मेरे दिए दर्द को सहता गया और खुद दर्द देता गया फिर भी मोहब्बत सिर्फ मुझसे ही करता था मेरी ख़ुशी के लिए ख़ुद को बेवफ़ा साबित करता गया और मेेरी ही ज़ोर ज़बरदस्ती से खुद को मुझसे दूर करता गया फिर भी मुझसे मोहब्बत करता गया |