Monday, 19 February 2024

 


अजब इश्क़.....!





 बड़ा अजब इश्क़ है मेरा,

मैं करता हूँ पूरा, 

पर रहता है हमेशा अधूरा। 







Saturday, 17 February 2024

         इश्क की लत ......!







मैं हर क़दम पर उसका साथ निभाता रहा. वो भी कुछ क़दम साथ चलती रही.

कभी धीमें - कभी  तेज़, कभी ऊपर - कभी नीचे.

बस ज़िन्दगी ऐसे ही हमारी चलती रहीं।

न वो कुछ समझ सके, न उनसे कुछ कह सके हम,  

बस ऐसे ही उनके इश्क़ में उलझते रहे हम।