Thursday, 18 June 2020

ये कोरोना है, या देश को रोना है ...!

आज से लगभग 60 साल पहले खोजा गया था कोरोना है , इसके है 6 प्रकार, जिसको लोगों ने अलग - अलग नाम से जाना है |

NOTE -:

1.) 1960 Bronchitis virus.
I.) Human coronavirus 229E,
II.) Human coronavirus OC43.
2.) 2003 SARS-COV.
3.) 2004 Human coronavirus NL63 (H-COV-NL63).
4.) 2005 Human coronavirus HKU-1 (H-COV-HKU 1).
5.) 2012 Middle East Reciperetari syndrome coronavirus (MERS – COV).
6.) 2019 wuhan coronavirus covid-19.
ये कोरोना है या देश को रोना है....!
चाइना के वुहान की देन है कोरोना , इससे पूरे विश्व का रो रहा हर एक कोना - कोना है |
कोई देश कर रहा है दवाओं का इंतज़ाम, तो कोई दे रहा कब्रिस्तान के लिए 80 एकड़ कोना है ||
ये कोरोना है या देश को रोना है.
मोदी जी का कहना है , लॉक डाउन अभी और होना है |
राशन का भाव दिन पर दिन और बढ़ना है , गरीब इंसानों को अभी आगे और रोना है ||
रोज़ बढ़ रही है मरीजों की संख्या , ऐसा संक्रमण कोरोना है |
हर कोई कर रहा है दान पुनः , इससे गरीबों को थोड़ा राहत जरुर होना है ||
आखिर ये कैसा वायरस कोरोना है, और कब तक देश को रोना है.
योगी जी का कहना है , सील करो हर कोना – कोना यहाँ नहीं लाना कोरोना है |
कोई हम सबको ये भी बतलाये, कि अब आगे क्या होना है ||
पुलिस , डॉक्टर कर रहे है जनसेवा , तो उनकी सेवा भी हम सब को मिलकर करना है |
ये कोरोना है , इससे सबको मिलकर लड़ना है ||
महामारी के इस दौर में लाचार है पूरा देश, और रो रहा हर एक कोना है |
लोगो को मिल नही रहा खाना है , और सोने (गोल्ड) के दाम तो इस मंदी के दौर में भी बढ़ते जाना है ||
ये कैसा कोरोना है , और आखिर कबतक देश के लोगो को रोना है .
हर अखबार , हर चैनल पर चल रहा कोरोंना है, कान खोल कर सुन लो सब लोग, सबको सुरक्षा के संग सोशल डिसटेन्सिंग के रहना है , आफवाहों से बचना है , हिम्मत से काम लेना है |
इस समय सबको एकजुट रहना है , ये देश है अपना इसकी मिल कर सुरक्षा करना है , कोरोना संक्रमण को दूर भागना है ||
आखिर कब तक चलता रहेगा ऐसे, अब तो आगे कदम बढ़ाना है , हम सबको मिलकर इसका मुह तोड़ जवाब देना है .

ये क्या कोरोना है, इसका इलाज़ बहुत ही सरल है, जो कि सबको समझना है |
हम बुद्धिमानो के सामने चीटी से भी छोटा मामूली कोरोना है , पर इसको गंभीरता से जरुर लेना है ||
हम सब मिलकर कदम उठाएं, तो इस देश को आगे नही रोना है .


STAY HOME , STAY SAFE.....!