लोग कहते है, कुछ तो दर्द उनको भी हुआ होगा हमसे बिछड़ने के बाद ,
हम कहते मुझसे ज्यादा दर्द हुआ है उनको हमे छोड़ने के बाद |कुछ यूँ रूबरू हुए वो हम अपनी बनी बनायीं महफ़िल में,
हम बे अबरू हो गये उनकी इस महफ़िल में |
हमारी हसरते उनसे मुखातिब होने की थी, एक वक्त साथ बिताने की थी,
उनका भी रुख अजीब निकला,
उन्होंने मुझसे मिलने से पहले मुझे रुखसत करने की ठान ली थी |